An issue that remains a matter of discussion in the Indian cricket team at this time is who will become the next head coach of India after the T20 World Cup? For which it is now believed that Rahul Dravid is ready to become the new head of the Indian cricket team. But now a news has come out that you all will be surprised to know. In fact, the BCCI proposed the great Australian captain and legendary batsman Ricky Ponting for the post of Indian head coach, but if sources are to be believed, Ricky Ponting has turned down this offer from the BCCI.
भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक़्त एक मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है की टी20 विश्व कप के बाद भारत का अगला हेड कोच कौन बनेगा ? जिसके लिए अब ऐसा माना जा रहा है की राहुल द्रविड़ ही भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड बनने के लिए तैयार है। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जान कर आप सभी को हैरानी ज़रुर होगी। असल में BCCI ने भारतीय हेड कोच के पद के लिए ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग को प्रस्ताव दिया मगर सूत्रों माने तो रिकी पोंटिंग ने BCCI के इस ऑफर को ठुकरा दिया है।
#BBCI #RickyPonting #Rahuldravid